उत्तराखण्ड

बागेश्वर-: शिक्षा के लिए परिस्थितियों ने किया मजबूर,बागेश्वर पुलिस आई सामने, बच्चे का स्कूल में कराया एडमिशन, परिवार उत्तराखंड पुलिस का जता रहा है आभार।।

ऑपरेशन मुक्ति अभियान” (भिक्षा नहीं शिक्षा दे) मुहिम के अन्तर्गत एक बच्चे का कराया स्कूल में एडमिशन

बागेश्वर

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का जो बीड़ा उठाया है उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जनपद की पुलिस भी सक्रिय हो गई है बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा दे के अन्तर्गत आम जनमानस को जागरूक करते हुए बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने भी जनपद में इस मुहिम को प्रभावी रूप से लागू किया है इसी कड़ी में ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्य हेड कानि0 प्रो0 चन्द्र प्रकाश बवाडी़ थाना बैजनाथ प्रभारी अभिसूचना इकाई गरूण भगवान जोशी द्वारा राजेन्द्र कुमार पुत्र रमेश राम निवासी जिजोली गरूड उम्र 10 वर्ष, जिसके द्वारा पारिवारिक आर्थिक परेशानी के कारण कक्षा 05 वीं के बाद स्कूल जाना छोड दिया था, उपरोक्त टीम द्वारा उसके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे समझाया गया एवं उक्त बालक को राजकीय इंटर कॉलेज गरूड में कक्षा 06 की कॉपी -किताब अन्य लेखन सामाग्री उपलब्ध कराकर दाखिला कराया गया वही उक्त बालक को पढाई से सम्बन्धित वर्ष भर जो भी आवश्यक जरूरत होगी उसे उपलब्ध करायी जायेगी, स्कूल में प्रवेश पाकर राजेन्द्र (बालक) एवं उसके परिजन काफी प्रसन्न हुवें तथा उनके उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलायी गयी इस मुहिम की सराहना की है क्या।

Ad Ad Ad Ad
To Top