देश

बागेश्वर में 63 नेपाली मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की भी हुई जांच।

बागेश्वर
कोविंड़-19 के नियत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता के साथ कमर कस कर लगा हुआ है इसके वजूद को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देश के बाद जनपद में कई टीमों का गठन किया गया हैं। जिसमें गठित टीमों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण केरोक थाम एवं नियंत्रण के लिए जनपद के दूर-दराज ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहें स्थानीय नागरिकों, अन्य राज्यों से आयें लोंगो व होम कोरोनटाईन में रह रहें लोंगो तथा उन क्षेत्रों में रह रहें मजदूरों की निरन्तर निगरानी करते हुए गठित स्वास्थ टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा हैं।


इसी क्रम मे आज स्वास्थ विभाग द्वारा डॉ0 हरीश पोखरिया के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा ढपटी में ठेकेदार मंगल सिंह साथ कार्य कर रहें 63 नेपाली मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण किया गया तथा उनके साथ रह रही गर्भवती महिलाओं का भी स्वास्थ परीक्षण के साथ ही उन्हें आयरन, फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवा वितरित की गयी। परीक्षण में सभी मजदूरों की जांचे सामान्य पायी गयी। वहीं दूसरी ओर प्रभारी चिकित्साधिकारी देवनाई बागेश्वर द्वारा ग्राम पंचायत मंगडीस्टेट, द्यौनाई-तिनधार व ग्राम पंचायत दुदिला में बाहर से आयें लगभग 95 व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया, जिसमें 06 व्यक्तियों को होम कोरोनटाईन के लिए बताया गया। प्रचार-प्रसार हेतु गठित गरूड टीम द्वारा भेटा, भटदिया, कौसानी, दर्शानी पचना व देवनाई में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। हैल्थ टीम काण्डा द्वारा धरमघर, सिमगडी, द्वारी, बास्ती के आदि क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोंगो को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक किया गया, साथ ही लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग तथा शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा
निर्देशों का अनुपालन करने के लिए लोंगो को प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए लगायें जा रहें कार्मिकों को भी प्रशिक्षण टीम जिसमें डॉ0 बी0आर0 धनखड, डॉ0 कमल पंत तथा डॉ एन0एस0टोलिया द्वारा विकास भवन में दो पालियों में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, बाल विकास विभाग तथा नगर पालिका परिषद आदि विभागों के लगभग 76 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण टीम द्वार अब तक
लगभग 782 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

Ad
To Top