उत्तराखण्ड

बागेश्वर–: प्रवासी की रेहड़ी को खुद संवारने पहुंचे डीएम, सोशल मीडिया में सुर्खी बनी थी घटना।मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद हुआ एक्शन।

बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद बागेश्वर के सिमीनरगोल गॉव के प्रवासी सुनील कुमार पुत्र श्री प्रेम राम की रेहड़ी/ठेला खाई में फेंके जाने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कर प्रवासी सुनील कुमार को न केवल रेहड़ी एवं विक्रय किये जाने वाली सामग्री आदि उपलब्ध करायी बल्कि व्यक्तिगत रूप से प्रवासी सुनील कुमार से मिलकर उनकी विभिन्न समस्यायें आदि का निराकरण भी किया। जिलाधिकारी ने प्रकरण की गम्भीरता का उप जिलाधिकारी बागेश्वर को कड़े निर्देश दिये है कि जिन असमाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया है उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाय, ताकि जनपद में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं हो।
जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि जिला प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)अब इस विभाग में हुए बंपर तबादले।।

कि प्रवासियों को रोजगार के बेहतर से बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जाय एवं रोजगार हेतु उन्हें प्रेरित भी किया जाय। उन्होंने कहा कि इस हेतु संचालित की जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी महत्वकांक्षी योजना एवं सरकार के विभिन्न आजीविका परद योजनाओं का लाभ प्रवासियों को अनिवार्य रूप से मिले। उन्होंने प्रवासियों
के रोजगार संवर्द्धन हेतु कार्य कर रहे विभिन्न विभागों अधिकारियों को कड़े निर्देष जारी करते हुए कहा कि वे यह सुनिष्चित करें कि जनपद में कोराना वायरस
संक्रमण के दौरान आने वाले सभी प्रवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्नआजीविका परद एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नियत समय के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से मिले जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिला प्रशासन द्वारा रेहड़ी/ठेला एवं उसके माध्यम से विक्रय की जाने वाली सामग्री आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने पर सुनील कुमार एवं उनके पिता प्रेम राम ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिस तत्परता के साथ कार्यवाही की गयी है उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने
जिलाधिकारी एवं मा0 मुख्यमंत्री का पुनः रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सिमीनरगोल क्षेत्र के प्रधान एवं ग्रामीणों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं आदि की भी जानकारी ली।

To Top