उत्तराखण्ड

बागेश्वर–: पौने पांच करोड़ का बजट हुआ अवमुक्त, होंगे जन कल्याणकारी कार्य, डीएम विनीत कुमार ने प्रवासियों की रोजगार के लिए उठाए अन्य कदम।

बागेश्वर
जिला योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी/रोजगारपरक योजनाओं के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विभिन्न विभागों को वर्ष 2020-21 के लिए 04 करोड़ 78 लाख 59 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। जिसमें कृषि विभाग को 95 लाख, उद्यान को 01 करोड़24 लाख एक हजार, भेशज को 09 लाख 81 हजार, पशुपालन विभाग को 02 करोड़ 20 लाख 77 हजार, मत्स्य को 15 लाख तथा रेशम विभाग को 14 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जनपद में जिन विभागों को जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन हेतु जिला योजना के तहत धनराशि उपलब्ध करायी जाती है उसके लिए संबंधित विभागों को शतप्रतिशत् धनराशि
अवमुक्त की गयी है उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी जनकल्याणकारी/रोजगारपरक योजनायें संचालित की जा रही है
उन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक उपलब्ध कराए उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों से जो प्रवासी जनपद को लौटे है उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पहली प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करें,
इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करें।

Ad
To Top