बागेश्वर पुलिस द्वारा लूट की रकम के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा रकम बरामद ।
बागेश्वर
19 अप्रैल को लूटी गई रकम के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़ा गया युवक एक बार पहले भी एनडीपी एस एक्ट के तहत जेल जा चुका है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी रकम भी बरामद की।
बागेश्वर पुलिस को भगत सिंह पुत्र लाल सिह निवासी ग्राम तिलूखान पो0 जमबूकान जिला दयलेख नेपाल (नेपाली मजदूर) हाल लेबर ठेकेदार लाल सिह दीवान निवासी ठाकुरद्वारा ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई की मैं 19 अप्रैल को अपने ठेकेदार से एक लाख दस हजार रूपये मजदूरों के पैसे एक बैंग में लेकर पैदल-पैदल काण्डा स्टेण्ड के पास पहुचां तो एक व्यक्ति ने मुझे धक्का देकर मेरे पैसों से भरा बैंग छीन लिया जिसके बारे में लोगो ने उसका नाम दीपक सिंह बताया, जिसको मैं उसी दिन से ही तलाश कर रहा था।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर एसओजी की मदद से मुखबिर के सूचना पर उक्त वारदात को अंजाम देने वाला दीपक गडिया पुत्र रमेश सिंह गढिया निवासी बालीघाट थाना व जिला बागेश्वर को आरे तिराहे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैंक में रखे लूट के एक लाख सात हजार रूपये बरामद किये गये तथा उसके निशानदेही पर लूटा गया बैंग भी बरामद किया गया।
अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बागेश्वर प्रहलाद सिह,कॉन्स्टेबल सुनील बहुगुणा,संन्तोष राठौर, राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 आदि थे।




