उत्तराखण्ड

बागेश्वर-: दो भाइयों की मौत से गांव में मातम, पुलिस तफ्तीश में जुटी ।।

बागेश्वर

संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत हो गई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया घटना की सूचना थाना काण्डा ग्राम- जसपुर(ढपटी) के ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह धामी ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कोविड-19 नियम अनुसार कार्रवाई प्रारंभ कर जांच प्रारंभ कर दी है।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना काण्डा ग्राम- जसपुर(ढपटी) गांव के प्रकाश सिंह धामी पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह (उम्र- 32 वर्ष) एवं उसके भाई भुपाल सिंह धामी (उम्र-28 वर्ष) की मृत्यु हो गई है, शायद रात्रि में उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह धामी के द्वारा पुलिस को दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना कांडा थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम ने देखा की प्रकाश सिंह घर के पास सड़क किनारे तथा भुपाल सिंह घर पर मृत अवस्था में पड़ा है। इस पर पुलिस ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस टीम के साथ पी0पी0ई किट पहनकर मृतक प्रकाश सिंह के घर व आस-पास को पूर्ण रूप से सैनेटाइज किया तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई। तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेज दिया इस घटना से पूरेेे गांव में शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) दिखने लगा है ठंड का असर, राज्य में जलने लगे अलाव ।।

Ad Ad
To Top