बागेश्वर
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश में किये गयें लॉकडाउन से जनपद में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जो लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गयें हैं तथा जिनके पास कोई पंजीकरण/परिचय पत्र व राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, एवं वे किसी ठेकेदार के अधीन कार्य नहीं कर रहें थें ऐसे मजदूरां को किसी प्रकार से खाद्यान्न की कमी न हों इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के
निर्देशन में खाद्य आपूर्ति विभाग एवं सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों द्वारा जनपद में ऐसे असंगठित मजदूरों को चिन्हित करते हुए निरन्तर रूप में खाद्यान किट उपलब्ध करायें जा रहे हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर द्वारा काफलीगैर में कार्य कर रहें 13 कश्मीरी मजदूरो का स्वास्थ परीक्षण कराते हुए उन्हें खाद्य सामाग्री उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ परीक्षण में सभी कश्मीरी मजदूरों को स्वास्थ पाया गया। इसके अतिरिक्त बिहार व अन्य क्षेत्रों से आयें हुए मजदूरों को भी राशन वितरित किया गया। उन्होंने अगवत कराया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पौडीधार, ढालन तथा मनकोट आदि क्षेत्रो में लगभग 50 से अधिक कश्मीरी मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा हैं, जिन सभी मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण कराने के साथ-साथ खाद्य सामाग्री भी उपलब्ध करायी गयी हैं।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि किसानों को अपनी गेंहूं की फसल काटने में किसी प्रकार की कोई समस्या व परेशानी न हो इसके लिए गेंहूं की मडाई के लिए 0़6 किसानों को थ्रेसर की अनुमति दी गयी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत अब तक लगभग 1150 श्रमिकों को चिन्हित करते हुए खाद्यान्न सामाग्री वितरित की जा चुकी हैं।