बागेश्वर
जनपद में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के उद्देष्य से
उत्तराखण्ड़ एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। महाप्रबंधक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल ने बैठक में बताया कि एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर जनपद में 5 लोगों ने उद्योग स्थापित करने के ऑनलाईन आवेदन किए है, जिसमें सांई माईन एण्ड मिनरल मनोज कुमार साह, केसर सिंह, योगेन्द्र सिंह हरडिया, भोला नाथ सुरकालीगॉव, रूद्राक्ष होटल जगदीश चन्द्र पाठक भिटालगॉव, मै0 शिव शक्ति माईन एण्ड मिनरलस् पंकज कुमार धपोला, सुंदर सिंह धपोला, पवन सिंह, हेमा गोस्वामी ग्राम विलारी भतौरा, बागेश्वर एवं
गोपाल राम मण्डलसेरा, जय मॉ काली मिनरल हरीश चन्द्र काण्डपाल, कैलाश चन्द्र भट्ट गॉव बजिना पोस्ट काण्डा के आवेदन पत्र पोर्टल पर दर्ज किये गये, जिसमें उत्तराखंड पर्यावरण एवं प्रदूशण नियत्रण बोर्ड, उत्तराखंड अग्नि शमन विभाग, उत्तराखंड पॉवर कार्पोरेशन, जल संस्थान, तथा जिला विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी सैद्धान्तिक संस्तुति
ऑनलाईन प्रदान की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी 05 आवेदनों को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की ।
बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं संबंधित
अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उद्यम एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत जो भी प्रस्ताव/आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन पर सभी विभाग अपने स्तर से जो भी कार्यवाही एवं परीक्षण किया जाना है उसका ठीक प्रकार से परीक्षण करते हुए संबधित प्रस्तावों पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति समय सीमा के श्रीमती राजगुरु ने कहा किबाहरी राज्यों से भी अपने जनपद में आयें हैं ऐसे लोंग जो अपना स्वरोजगार करना चाहते हैं ऐसे लोंगो को शासन द्वारा चालायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोंगो को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करे।