बागेश्वर
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए प्रदेश में किये गयें लॉक डाउन से जनपद में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे श्रमिक जो लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गयें हैं तथा जिनके पास कोई पंजीकरण/परिचय पत्र व राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे मजदूरां को किसी प्रकार से खाद्यान की कमी न हों इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आज जनपद में ऐसे असंगठित मजदूरों को चिन्हित करते हुए उनके लिए राशन के पैकेट तैयार किये गये, जिसमें आटा 05 किलो0, चावल 05 किलो0, मिक्स दाल 01 किलो0, चीनी 01 किलो0, तेल 01 लीटर, सब्जी, मसाला, चायपत्ती, मोमबत्ती, माचिस तथा नमक जैसी सामग्री के लगभग 100 पैकेट तहसील गरूड व 100 पैकेट तहसील बागेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों में आज उनके निवास स्थान पर ही वितरित किये गयें।