बागेश्वर
प्रभारी सचिव बी0एस0मनराल ने जनपद में संचालित हो रही रोजगारपरक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का जायजा लिया तथा उन्होंने वहां विभिन्न ट्रेड में युवाओं को दियें जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली। केन्द्र के समन्वयक ने बताया कि यह केन्द्र वर्ष 2017 से शुरू हुआ हैं, इस केन्द्र द्वारा स्थानीय युवाओं को मोबाईल रिपेयरिंग, सिलाई कढाई, माइक्रोवेब,पियूरेट, आरओ आदि में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में 72 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कम से कम तीन माह का कोर्स होता हैं। अभी तक 2600 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है तथा 773 युवाओं को रोजगार प्राप्त हो चुका है। प्रभारी सचिव ने केन्द्र के समन्वयक से कहा कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए उन्हें प्रेरित करें तथा उनकी रूचि के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाय, ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें। इसके पश्चात प्रभारी सचिव ने देवलचौडा निवासी प्रवीण सिंह मेहता द्वारा संचालित मत्स्य तालाब एवं पॉलीहाऊस का निरीक्षण किया।

श्री मेहता ने प्रभारी सचिव को अवगत कराया कि मनरेगा से उन्हें 02 लाख की धनारशि उपलब्ध करायी गयी हैं, जिसके माध्यम से मछली तालाब का निर्माण किया गया हैं, तथा उनके द्वारा लगभग 8 लाख व्यय किया गया है, जिसमें वह मछली पालन के साथ-साथ पोल्ट्री फार्म भी खोलना चाहते है। इसके अलावा उनके द्वारा पॉलीहाऊस के माध्यम से टमाटर, बीन्स, शिमला मिर्च आदि सब्जियों का भी उत्पादन किया जा रहा हैं। जिसमें उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा हैं। उन्होने बताया कि उनके माह जून से मछली पालन का कार्य शुरू किया गया है तथा अब तक 50 किलो0 मछली का व्यापार किया गया है, जिससे उन्हें 15 हजार की आय प्राप्त हुई है। प्रभारी सचिव से प्रवीण मेहता द्वारा बेहतर ढंग से कियें जा रहें स्वरोजगार पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दियें कि इस क्षेत्र के जो अन्य युवा अपना रोजगार शुरू करना चाहते है उन्हें श्री मेहता द्वारा संचालित मछली पालन व पॉलीहाऊस का स्थलीय निरीक्षण कराया जाय, ताकि वह मेहता जैसे व्यवसाय से प्रेरणा लेकर वे भी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। इसके पश्चात प्रभारी सचिव द्वारा कपकोट में महिला समूह द्वारा संचालित समृद्धि ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण कर महिलाओं द्वारा तैयार व पैंकिंग किये जा रहे मसालो की जानकारी ली। महिला समूह द्वारा बताया गया कि पांच समूह है जिसमे 41 महिला सदस्य हैं जिनके द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित धनिया, हल्दी, मिर्चा, तेजपत्ता आदि को मशीन में पीस कर पैंकिंग की जाती हैं जिसको बाजार मूल्य से कम दामों में उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा उनके द्वारा मडुवे के आटे की भी पैकिंग की जा रही है। प्रभारी सचिव ने महिलाओं द्वारा कियें जा रहें व्यवसाय पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्थानीय उत्पादों की अच्छी तरह से पैंकिंग का कार्य किया जा रहा हैं, जो सराहनीय है। उन्होने महिला समूह से तुलसी की भी पैंकिंग करने की सलाह दी। क्योकि तुलसी की बाजार में बहुत बडी मांग है। इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने कहा कि जनपद में उनके द्वारा जिन रोजगारपरक योजनाओं का निरीक्षण किया गया है, उन सभी योजनाओं में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए उन्होने इन योनजाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए बेरोजगार युवाओं को इन योजनाओं से जोडने के लिए प्रेरित करने को कहा, ताकि वह अपना स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होने कहा कि सरकार की यही मंशा हैं अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। जिसके लिए सरकार द्वारा कई महत्वाकांशी योजनायें संचालित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, कपकोट गंगा गिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 के0एस0कन्याल, तहसीलदार नवाजिश खलीक, नायब तहसीलदार पूजा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।




