लालकुआं
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए आज हाट कालिका इंटर कॉलेज, बिन्दुखत्ता, मे’समाज कल्याण विभाग’ द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का आज क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने शुभारंभ किया और कहा कि इस तरह के कैंप आयोजन से क्षेत्र में ही उन सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोग को, विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े इस दौरान बहुउद्देशीय शिविर में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं बाल विकास व महिला सशक्तिकरण व अन्य समाज कल्याण से सम्बंधित सभी समस्याओं का निवारण किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस शिविर में कैंप लगाकर के अनेक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया कैम्प के आयोजन में समाज कल्याण के विभिन्न अधिकारियों सहित लालकुआं के चिकित्साधिकारी श्री अजय दीक्षित व बिन्दुखत्ता की चिकित्साधिकारी दिशा बिष्ट द्वारा जनसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, शिविर में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला किशन पांडे तारा जोशी हेमचंद पांडे देवेंद्र सिंह बिष्ट बिन्दुखत्ता भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह मेहरा , शक्ति केंद्र संयोजक बिन्दुखत्ता श्री संजय भट्ट बिन्दुखत्ता मण्डल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री कृपाल सिंह नेगी सहित अनेक लोग उपस्थित थे




