संचालक मंडल ने 28 हजार का चैक सीएम राहत कोष में दिया।
मोटाहल्दू:-
कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे देश में दानदाताओं के द्वारा दिल खोलकर दान किया जा रहा है देवभूमि उत्तराखंड में भी दानदाताओं की लंबी फेहरिस्त है तथा लोग दोनों हाथों से सरकार की हर संभव मदद करने के लिए आतुर है इसी कड़ी में बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति ने भी इस आपदा की घड़ी में सरकार को मदद की है। बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति मोटाहल्दू के संचालक मंडल व बैंक प्रतिनिधि द्वारा 28000 अंशदानिक धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन चंद्र दुम्का को सौंपा ।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि आज जरूरत है सोशल डिस्टेंसिंग के साथ देश में आई आपदा से लड़ने के लिए हमारे कर्मवीर योद्धाओं के हौसला अफजाई का जिस तरह से डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम, पुलिस प्रशासन, एवं पर्यावरण मित्र इस विषम परिस्थितियों में लगे हुए हैं वह भी बधाई के पात्र हैं इस दौरान उन्होंने लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने का भी अनुरोध किया ।सरकार को सौंपी गई राहत राशि में संचालक मंडल के साथ समिति की ओर से भी सहयोग रहा, इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल व सचिव चंद्रप्रकाश सिंह साही मौजूद रहे । बताया गया कि यह धन संचालन मंडल के आपसी सहयोग से कोरोना महामारी की जंग में सहयोग के लिए प्रदेश सरकार को दिया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से संचालक दलीप सिंह गढ़िया, हरीश भट्ट, विक्की पाठक, शेखर कबडाल, संजय पाठक, तारा दत्त लोशाली, चंद्रप्रकाश, हरिप्रिया जोशी, विपिन बमेठा, प्रकाश जोशी, मनोज पपोला, रोहित बमेठा लोकेश भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।