बस्ती रेल यार्ड में मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे।
नियंत्रित होकर चल रही है हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन।
लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ-गोरखपुर रेल खण्ड पर बीती रात्रि बस्ती रेलवे स्टेशन यार्ड की डाउन लाइन से गुजर रही, सीमेन्ट से लदी मालगाड़ी के 06 वैगन पटरी से उतर गए । जिसके फलस्वरूप डाउन मेन लाइन पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया, तथा अप लाइन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर ट्रेन संचालन एवं मरम्मत कार्य के लिये गोरखपुर जं0 एवं गोण्डा जं0 से दुर्घटना सहायता यान, त्वरित रूप से रवाना की गयी।
मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने दुर्घटना स्थल पर मरम्मत एवं राहत कार्य को तत्परता से संपन्न कराने हेतु लखनऊ मण्डल से वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंड़ल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/कैरेज एण्ड वैगन, मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, सहायक याॅत्रिक इंजीनियर गोरखपुर, सहायक मण्डल इंजीनियर/पूर्व/सा0, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक(द्वितीय), सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्यों की देखरेख कर रहे हैं।
मरम्मत कार्य की व्यक्तिगत मानिटरिंग हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया स्वयं घटनास्थल पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर(ओएण्डएफ) आदि अन्य अधिकारियों के साथ पहुॅच गयी है। बस्ती यार्ड स्थित डाउन लाइन पर टेªन संचालन को जल्द से जल्द बहाल करने हेतु सभी अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं रेल कर्मी आधुनिक उपकरणों की सहायता से तत्परता पूवर्क कार्य कर रहे है।
दुर्घटना के फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया गया हैः-
निरस्तीकरण –
1.दिनांक 16 जनवरी 2020 को चलने वाली गाड़ी स0 55026 (गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी)
- दिनांक 16 जनवरी 2020 को चलने वाली गाड़ी सं0 55001/55002
(गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी)
निम्न गाड़ियाॅं मार्ग परिवर्तन कर के चलाई गयीः-
(अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के बजाय गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गयी )
- गाड़ी सं0 15113 (लखनऊ जं0-छपरा कचेहरी एक्सप्रेस)
- गाड़ी सं0 12558 सप्त क्रान्ति एक्सप्रेस (आनन्द विहार ट0-मुजफफरपुर जं0)
- गाड़ी सं0 12566 बिहार सम्पर्क क्रान्ति (नई दिल्ली-दरभंगा)
- गाड़ी सं0 12204 गरीब रथ (अमृतसर-सहरसा)
- गाड़ी सं0 15212 जननायक एक्सप्रेस (अमृतसर-दरभंगा)
निम्न गाड़ियाॅ नियंत्रित कर चलाई गईः-
- गाड़ी सं0 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल
- गाड़ी सं0 15008 कृषक एक्सप्रेस (लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी )
- गाड़ी सं0 15058 आनन्द विहार ट0-गोरखपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी सं0 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस(अमृतसर -कटिहार )
- गाड़ी सं0 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस (आनन्द विहार ट0-रक्सौल)
- गाड़ी सं0 12596 हमसफर एक्सप्रेस (आनन्द विहार ट0-गोरखपुर)
- गाड़ी सं0 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस (हिसार-गोरखपुर)
- गाड़ी सं0 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस (अमृतसर-सहरसा)
- गाड़ी सं0 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस (एलटीटी-गोरखपुर)
- गाड़ी सं0 13020 काठगोदाम एक्सप्रेस (काठगोदाम-हावड़ा)
- गाड़ी सं0 12554 वैशाली एक्सप्रेस ( नई दिल्ली-बरौनी)
- गाड़ी सं0 22532 मथुरा -छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- गाड़ी सं0 15904 चण्डीगढ़-डिब्रगढ़ एक्सप्रेस