लालकुआं
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने आज लालकुआं से दिल्ली के लिए उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस का लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास से हरी झंडी दिखाकर के दिल्ली को रवाना किया अब यह बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे लालकुआं से चलकर शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा रात्रि में 8:00 बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह 4:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी इस उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से लालकुआं, फूलबाग, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला यात्रियों को फायदा होगा रुद्रपुर परिवहन निगम के ए आर एम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद लाल कुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा । इस दौरान आज पहली बार बस को लेे कर जाने वाले चालक महेश चंद पांडे एवंं परिचालक महेश चंद्र पांडे दोनों नामा राशि इस बस को ले जाने के गवाह बने ।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से विशेष अनुरोध के बाद इस बस सेवा का संचालन प्रारंभ हुआ है जो अब नियमित रहेगा इस दौरान पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट हेमंत नरूला, राजकुमार सेतिया, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।