सुनील गावस्कर के साथ हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम मे पारी की शुरुआत करने वाले चेतन चौहान का आज निधन हो गया वह 78 वर्ष के थे।
योगी सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के चलते चेतन चौहान को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किडनी फेल हो जाने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया. हमेशा भारतीय टीम की ओपनिंग की ठोस शुरुआत करने वाले चेतन चौहान उन दिग्गज ओपनर में गिने जाते थे जो लंबे समय तक क्रीज पर टिककर भारतीय पारी को संभालते थे।