पंतनगर।
पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आजीविका एवं स्वरोजगार के प्रति जागरुक करने हेतु महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा वेबिनार के माध्यम से व्याख्यान कराने की पहल की गई है। इसी क्रम में प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के 1987 बैच के छात्र, ई. संजीव छाबडा, के द्वारा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए ‘आजीविका मार्गदर्शन: अभियांत्रिकी के विद्यार्थियों के लिए अगला बड़ा कदम’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया, जो पूर्णतः आॅनलाइन था। इस व्याख्यान में प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के चतुर्थ एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्राध्यापक डा. अखिलेष कुमार ने बताया कि आने वाले समय में इस प्रकार के आॅनलाइन व्याख्यानों को नियमित रुप से कराया जायेगा। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. अलकनन्दा अशोक ने इन प्रयासों की सराहना की एवं ऐसे व्याख्यानों को बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने आशा प्रकट की कि विद्यार्थियों की आजीविका से सम्बन्धित तथा उनके तकनीकी विषयों पर इस तरह के व्याख्यानों की श्रृंखला लगातार चलती रहेगी, जिससे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।