रामनगर।
जिम कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क में हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है रविवार को एक हथिनी की मौत से कार्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया बताया जाता है कि उक्त हथिनी आपसी संघर्ष का शिकार हो गई।
सीटीआर के वार्डन आर के तिवारी ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान कार्बेट कर्मियों को पूर्वी ढेला रेंज में एक हथिनी को मृत अवस्था में देखा । जिसकी सूचना कर्मचारियों ने तुरंत उच्च अधिकारियों को दी बाद में मौके पर पहुंचे कार्बेट रिजर्व के डायरेक्टर राहुल ने अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत पंचनामा भर के उसका पोस्टमार्टम करवाया , मादा हाथी की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जाती है।जांच में मृत हथिनी के सभी अंग सुरक्षित मिले कार्बेट प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसको दफना दिया संभावना जताई जाती है कि हथिनी आपसी संघर्ष के कारण घायल हो गई जिसके चलते उसकी मौत हुई।इस दौरान एसडीओ कुंदन सिंह खाती , रेंजर संदीप गिरी सहित भारी संख्या में कार्बेट कर्मी उपस्थित थे।