अन्य

बड़ी खबर–:AP में कोविड सेंटर में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत की आ रही है खबर।राहत एवं बचाव कार्य जारी।

हैदराबाद।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है कोविड-19 नोबेल कोरोनावायरस को लेकर के अधिकृत किए गए एक होटल में आग लगने से कम से कम 10 मरीजों की मौत हो गई है जबकि अनेक लोग घायल है।होटल सेअस्पताल बने इस कोविड सेंटर में 40 लोगों का इलाज चल रहा था

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सात लोगों की जलकर मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए इसे कोविड-19 सुविधा केंद्र के रूप में तब्दील किया गया था।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में कोविड सेंटर के रूप में प्रयोग किए जा रहे एक होटल में भीषण आग लग गई है। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों को सेंटर से बाहर निकाला गया है। वहीं, इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल, दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटा हुआ है। साथ ही राहत बचाव का कार्य जारी है।

Ad
To Top