उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: 3 प्रवासी ने 14 वर्षीय नाबालिग को अगवा किया,दुष्कर्म की आशंका,बालिका हायर सेंटर रेफर ।।

नैनीताल

बेतालघाट विकास खंड में सुदूरवर्ती गांव में तीन प्रवासी युवकों ने 14वर्षीय नाबालिग को अगवा करने का मामला सामने आया है। बालिका से सामुहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। अब बालिका को सीएचसी बेतालघाट से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट विकास खंड के दूरस्थ दाड़िमा गांव में एक चौदह वर्षीय बच्ची को कल शाम पास के ही तल्ला गांव के तीन युवक अपहरण करके ले गए। परिजन पूरी रात ग्रामीणों की मदद से बालिका को ढूंढने का प्रयास करते रहे लेकिन रात भर बच्ची का कोई पता नहीं चला। आज सुबह गांव से बेतालघाट को जा रहे कुछ लोगों ने बच्ची को सड़क किनारे जंगल में पड़ा देखा जिसकी सूचना दाडिमा के ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद बच्ची के परिजन और दाड़िमा गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बच्ची को सीएचसी बेतालघाट लाए जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अपराध की सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस व राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बालिका के पिता के अनुसार बदहवास हालत में बेटी को सड़क किनारे फेंक दिया गया जब बेटी कुछ होश में आई तो उसने बताया कि तल्ला गांव के 3 युवक उसे रात घर से उठा ले गए। कुछ भी बताने पर उसे व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी है। पिता के अनुसार बालिका अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह काफी डरी हुई है। घटना को अंजाम देने वाले युवक प्रवासी हैं। लॉकडाउन के दौरान बाहरी क्षेत्रों से घर पहुंचे हैं। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना राजस्व पुलिस क्षेत्र की होने के कारण राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है।

Ad Ad
To Top