उधमसिंह नगर

बड़ी खबर–:21 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम वर्चुअल मोड में प्रारम्भ,उद्यमिता आधारित रोजगार पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने की चर्चा।

21 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम वर्चुअल मोड में प्रारम्भ

पंतनगर।
पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से विषेषकर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु आज से 60 घंटे का 21-दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रथम चरण वर्चुअल मोड में चार माह की अवधि के लिए प्रारम्भ हुआ। यह कार्यक्रम कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. तेज प्रताप ने किया ।

????????????????????????????????????


कुलपति, डा. तेज प्रताप ने वर्तमान परिपेक्ष में उद्यमिता आधारित रोजगार की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान निदेशक सेवायोजन एवं परामर्श, डा. आर. एस. जादौन ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समस्त महाविद्यालयों के समन्वयकों एवं उप-समन्वयकों द्वारा संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागियों को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे पूर्व कृषि महाविद्यालय के समन्वयक, डा. ओमवीर सिंह ने कार्यक्रम की रूप-रेखा प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं कार्यक्रम उप समन्वयकों ने वर्चुअल मोड में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन, डा. दिशा पंत ने किया। इस अवसर डा. सीमा क्वात्रा ,कार्यक्रम समन्वयक डा. एस.पी. सिंह, डा. सुनील सिंह, डा. पारस एवं अन्य उपस्थित थे।

Ad
To Top