12.110 किलोग्राम चरस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना पाटी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही।

चम्पावत
पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत करीब 12 किलो चरस पकड़ने में सफलता मिली है।
पुलिस के अनुसार चंपावत के थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत वालिक प्राथमिक विद्यालय से आगे थाना पाटी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा जय दत्त मिलकानी पुत्र स्वर्गीय केशव दत्त मिलकानी, उम्र 50 वर्ष निवासी पतालिया भेड़ापानी, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 07 किलोग्राम अवैध चरस तथा खस्टी दत्त मिलकानी पुत्र जयदत्त मिलकानी, उम्र 25 वर्ष निवासी पतालिया भेड़ापानी, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ़्तार किया गया।
पुलिस ने इस मामले में थाना पाटी में मुकदमा अपराध संख्या 28,29/20 अंतर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर में ही तैयार कर मैदानी क्षेत्रो में बेचने हेतु ले जा रहे थे। लेकिन इससे पहले भी पुलिस के हत्थे जा चढ़े ।
इसके अलावा थाना पाटी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वालिक बैरियर देवीधुरा के पास से अभियुक्त उमेश चंद बड़सिलिया पुत्र अंबा दत्त,उम्र 40 वर्ष निवासी सुनकोट, धारी, जनपद नैनीताल के कब्जे से 610 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में थाना पाटी में मुकदमा अपराध संख्या 27/20 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।भारी मात्रा में चरस बरामद करने के बाद पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल द्वारा 5000/रू0 नगद प्रदान करने की घोषणा की गयी है ।
चरस बरामद करने वाली टीम पुलिस उपाधीक्षक ध्यान सिंह,
वीरेन्द्र रमोला एसओजी प्रभारी-उ0नि0श्री नवल किशोर थाना पाटी कानि0 मनोज बैरी एसओजीकानि0 राकेश रौंकली एसओजी कानि0 दीपक प्रसाद एसओजी -कानि0 सतीश राणा थाना पाटी- कानि0 बिनोद कुटियाल थाना पाटी शामिल रहे ।




