उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: हेली सेवाओं को चालू करने के लिए तुरंत सांसद ने लिखा केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री को पत्र, जल्द प्रारंभ की जाए हवाई सेवाएं । सांसद हो तो ऐसा

देहरादून


उत्तराखंड में पर्यटन व्यवसाय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में एयर कनेक्टिविटी को लेकर गंभीर केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोविड-19 के कारण एयर कनेक्टिविटी का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है इसको गंभीरता से लेते हुए नैनीताल उधम सिंह नगर के लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने पुनः प्रयास करते हुए केंद्र सरकार से रूकी हुई एविएशन योजनाओं को चालू करने की मांग नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से की है, तथा उन्होंने पत्र भेजकर उत्तराखंड में कई मार्गों पर हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर के माध्यम से सेवाएं शुरू करने की मांग की ।


श्री भट्ट ने नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में कई मार्गों पर हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर के माध्यम से सेवाएं शुरू करने की घोषणा हुई थी लेकिन वर्तमान समय में अधिकतर सेवाएं या तो रुकी हुई है या पूरी नहीं हो पाई हैं या फिर शुरू होकर बंद हो गई हैं जिससे जनता का आक्रोश एवं निराशा होना स्वाभाविक है, उन्होंने कहा कि पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण ही सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार किया गया था परंतु बारिश के बाद पहाड़ों में सड़क काफी खराब हो जाती हैं जिसकी वजह से इन सेवाओं की अधिक आवश्यकता है इसमें हेलीकॉप्टर वाले सभी मार्गों पर हेलीपैड लगभग पूरी तरह से तैयार है जिसमें तत्काल सेवा शुरू की जा सकती हैं श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लोगों को इन सेवाओं के शुरू होने से काफी लाभ होगा इसमें कुछ सेवा हैं जिन्हें त्वरित प्रारंभ किया जा सकता है।
श्री भट्ट ने देहरादून गोचर देहरादून हेरिटेज एविएशन हेलीकॉप्टर सेवा, देहरादून चिन्यालीसौड़ देहरादून हेलीकॉप्टर हेरिटेज सेवा, तथा हल्द्वानी हरिद्वार देहरादून हल्द्वानी हेली हेरिटेज सेवा, हल्द्वानी धारचूला हल्द्वानी हेलीकॉप्टर सेवा, पंतनगर नैनीताल पंतनगर हेली पवन सेवा, पंतनगर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हेली पवनहंस सेवा, तथा पंतनगर पिथौरागढ़ एयरक्राफ्ट हेरिटेजसेवा, देहरादून पिथौरागढ़ एयरक्राफ्ट हेरिटेज, तथा हिंडन पिथौरागढ़ एयरक्राफ्ट सेवाओं को भी पुनः चालू किए जाने की मांग नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से की है। गौरतलब है कि बरसात अब आखिरी पड़ाव पर है तथा शीतकालीन पर्यटन भी आने वाला है इसको देखते हुए सांसद अजय भट्ट पर्यटन सीजन से पहले इस व्यवसाय को कुछ गति देने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं वैश्विक महामारी से वैसे भी राज्य का पर्यटन उद्योग चौपट हो गया है ऐसे में यदि सही समय पर हवाई सेवाओं का संचालन प्रारंभ हो जाता है तो आने वाले समय में पर्यटकों को जहां इसका फायदा होगा वही राज्य में रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।

To Top