उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:हाथी के झुंड ने रोड की जाम,घंटों सांस थामें रहे वाहन चालक, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

रामनगर –

हल्की हल्की बरसात की फुहारों के बीच हाथी का झुंड अठखेलियां करता हुआ रानीखेत रोड़ नेशनल हाईवे-309 पर निकल आया हाथी के इस झुंड की अठखेलियां इस राजमार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों के लिए भारी पड़ गई तथा सड़क के किनारे खड़े होकर के हाथी उत्पात मचाते रहे से बहुत समय तक अफरातफरी का माहौल रहा तथा बाद में हाथियों के झुंड की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर हांका लगा कर उन्हें अंदर खदेड़ा ।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के धनगढ़ी नेशनल हाईवे-309 पर हाथियों का झुंड आ गया।हाथियों के झुंड को देखकर कार चालकों ने कार बैक कर जान बचाई।हाथियों का झुंड करीब दो घंटे तक नेशनल हाइवे पर ही खड़ा रहा, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। हाथियों के झुंड के जंगल की ओर जाने के बाद हाईवे मे लोगों ने आना जाना शुरू किया।
वहीं, इस विषय में वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि रामनगर से मोहान के बीच में नेशनल हाईवे 309 पड़ता है। इसमें तीन कॉरिडोर हैं जो एलीफेंट कॉरिडोर के नाम से ही चिन्हित किए गए हैं। इनमें पातली दून कॉरिडोर, चिल्किया कोटा और कोटा मेलानी है। यह घटना धनगढ़ी के पास चिल्किया कोटा कोरिडोर की है। ललित जोशी ने बताया कि चिल्किया कोटा कॉरिडोर पर वन्यजीवों का फ्रिक्वेंटली मूवमेंट बना रहता है। क्योंकि यह क्षेत्र कॉर्बेट पार्क से लगता हुआ है।ऐसे में लोगों को वन विभाग लगातार होर्डिंग्स और बोर्ड लगाकर सचेत रहने के लिए जागरूक करता है।साथ ही क्षेत्रों में वन विभाग की टीम गश्त भी करती रहती है उन्होंने इस क्षेत्र से निकलने वाले सभी वाहन चालकों से वन विभाग के रूल फॉलो करने का आह्वान किया ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस आरआरबी. PAC.आरक्षी के 2000 रिक्त पदों के लिए जारी की अब यह अपडेट ।।
Ad
To Top
-->