उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: हाईवे पर लूट पुलिस तलाश में जुटी, बीती रात की घटना ।

लालकुआं

क्षेत्र में बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंद हुएं हैं हल्दूचौड
पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर टैम्पू में सवार आधादर्जन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ट्रक चालक से 48500 रूपय लिए।पीड़ित वाहन चालक पीलीभीत से बजरी लेने देवभूमि स्टोन क्रशर जा रहा था पीड़ित वाहन चालक ने बताया कि ट्रक के आगे टैंपू लगाकर अज्ञात बदमाशों ने 48500 रुपए लूट लिए। हल्दूचौड़ चौकी में पीड़ित चालक द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई तथा उन्होंने तलाश प्रारंभ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत से बजरी लेने मोटहल्दू को जा रहे ट्रक के चालक मोहमद ताहिर ने बताया कि ट्रक को वाह हल्दूचौड़ से कुछ आगे लेकर पहुंचा ही था कि तभी टैंपू में सवार 6 लोगों ने ट्रक के आगे टेंपो लगाकर ट्रक को रोक लिया। ट्रक चालक का कहना है कि जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक टेंपो मैं सवाल लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी। तथा उसके ट्रक में रखे 48500 रूपए लूट लिए। टेंपो सवार लोगों द्वारा लूटपाट करने के बाद उक्त ट्रक चालक ने हल्दूचौड़ चौकी में आकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल सुधीर कुमार ने उक्त टेंपो की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए टैम्पू की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं।

Ad
To Top