उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: हरीश रावत की बेबाकी, अब कहां आलाकमान उत्तराखंड का चेहरा करें घोषित ।।

हमेशा से बेबाक रहकर कहने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव में आलाकमान से कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरे को लेकर बयान दिया है इससे सियासी हलकों में इसके कई मायने तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है कि अब पार्टी को बिना लाग लपेट के 2022 के चुनावी रण का सेनापति घोषित कर देना चाहिए, ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेल इस दिन से होगा शुरू, तीन माह चलेगा मेला।।

हरीश रावत ने यह भी कहा है कि पार्टी को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि कांग्रेस की बिजयी की स्थिति में वही व्यक्ति प्रदेश का मुख्यमंत्री भी होगा क्योंकि उत्तराखंड वैचारिक रूप से परिपक्व राज्य है जहां लोग जानते हैं राज्य के विकास में मुख्यमंत्री की क्षमता और नीतियों का बड़ा योगदान रहता है। श्री रावत के सोशल मीडिया में आए इस बयान के बाद लोग अब इसके मायने निकालने में लगे हुए हैं।

Ad
To Top
-->