उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: हरिद्वार जनपद में है पर्याप्त यूरिया भंडार,DM ने पूर्व प्रतिबंध किए निरस्त।


 हरिद्वार।

मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार विकेश कुमार यादव ने जिले में किसानों के लिए आवश्यक यूरिया खाद के सम्बध में जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालापुर रेल लाईन निर्माण का कार्य होने के कारण रैक प्वाइन्ट हेतु आरक्षित पटरी पर यूरिया रैक नही उतरने से जनपद मे यूरिया की कमी हो गयी थी जिस कारण यूरिया उर्वरक की नकद बिक्री पर रोक लगाते हुये मात्र सहकारी समितियो के माध्यम से प्रति समिति के सदस्य कृषको को 05 यूरिया बैग ऋण पर ही उपलब्ध कराये के निर्देश दिये गये थे, लेकिन वर्तमान में रैक उतारने की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने तथा कृभको को रैक प्राप्त हो जाने के उपरान्त जनपद मे आवश्यक्ताअनुसार पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अब खाद का अभाव भी नहीं है।
 इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने यूरिया बिक्री किये जाने के लिए लगाये गये पूर्व प्रतिबन्धों को निरस्त करते हुये जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियों व सहायक गन्ना आयुक्त को निर्देशित किया है कि यूरिया उर्वरक की बिक्री नकद भी की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि यूरिया उर्वरक का किसी प्रकार का दुरूपयोग एवं जमाखोरी न होने पाये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब मदरसों में गूंजेगें संस्कृत के श्लोक, ऐसे हो रही है तैयारी।।

To Top