उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिले 331, धीरे धीरे उतार की ओर है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण,( जाने अपने जनपद का हाल)

देहरादून

उत्तराखंड राज्य में आज 331 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 62281 हो गया है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में आठ बागेश्वर में 7 तथा चमोली में 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं इसके अलावा चंपावत में पांच तथा देहरादून में 84 हरिद्वार में 19 तथा नैनीताल में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 29 तथा 19 मरीज पिथौरागढ़ में पाए गए हैं साथ ही रुद्रप्रयाग में 53 तथा 14 लोग टिहरी गढ़वाल में ट्रेस किए गए इसके अलावा उधम सिंह नगर में 17 तथा उत्तरकाशी में 8 लोगों में कोरोना संक्रमित के मरीज पाए गए इस तरह राज्य में आज कुल 331 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 62881 हो गया है इस तरह आज राज्य में 2 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है जबकि आज 481 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज करवाने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं साथ ही अभी तक 3802 लोग उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में आज करा रहे हैं इस तरह राज्य में अब तक 1029 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नई दिल्ली) लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू — सांसद अजय भट्ट
Ad Ad
To Top