उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: सेना भर्ती एवं Common Entrance Exam – CEE, कोरोना के चलते हुई स्थगित अगली डेट का करें इंतजार ।।

चंपावत
15 फरवरी से 22 फरवरी तक सेना छावनी रानीखेत में जो सेना भर्ती हुई थी, उन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को निर्धारित की गई थी जो अब कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखकर स्थगित कर दी गई है। कोविड-19 के वर्तमान परिस्थितियों में सुधार के बाद आगे नई तारीख तौर तरीके और निर्देशानुसार यह परीक्षा जारी की जाएगी। यह जानकारी कर्नल भास्कर तोमर द्वारा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं को मिली एक और लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन,इस दिन से होगा संचालन ।।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलो के लिए 18-20 जनवरी तक लखनऊ छावनी स्थित AMC सेंटर और Common Entrance Exam – CEE 25 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, जो अब कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रख कर स्थगित कर दी गई है।covid-19 के वर्तमान परिस्थितियों में सुधार के बाद आगे नई तारीख, तौर-तरीके और निर्देशानुसार दोबारा से जारी किए जाएंगे। यह जानकारी कर्नल भास्कर तोमर द्वारा दी गई है।

Ad Ad Ad Ad
To Top