लालकुआं
कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन हुई सेंचरी पल्प एंड पेपर मिल को प्रशासन की अनुमति के बाद उसका बोर्ड प्लांट चलाने की तैयारी कारखाना प्रबंधन ने तेज कर दी है।
कारखाने के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि बीते रोज जिला प्रशासन की ओर से कारखाने के बोर्ड प्लांट के संचालन की अनुमति मिल गई जिसके बाद आज से उसके संचालन की तैयारी प्रारंभ कर दी श्री शर्मा ने बताया कि पूरी तरह से कारखाने के उक्त प्लांट को चालू करने में करीब 2 दिन लगेगा जिसके बाद उत्पादन प्रारंभ हो सकेगा इसके बाद प्रशासन की अनुमति लेकर टिशु प्लांट भी प्रारंभ किया जाएगा।

श्री शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजिंग का विशेष ध्यान रखते जल्द ही उत्पादन प्रारंभ कर दिया जाएगा।गौरतलब है टिशु एवं बोर्ड मेडिकल की अति आवश्यकीय सेवा में आता है इसके उत्पादन होने से अनेक मेडिकल कंपनियों को राहत मिलेगी।




