लाल कुआं
गुजरात प्रांत में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को लाने के लिए सूरत से लालकुआं के लिए एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज रविवार 17 मई को दोपहर बाद 4:30 से सूरत से रवाना होगी उक्त ट्रेन दूसरे दिन 1301 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सोमवार को दिन में 1:30 पर लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सूरत लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09187 एक्सप्रेस ट्रेन साय 4:30 पर सूरत से चलकर 6:35 पर बड़ोदरा जंक्शन 10:35 पर रतलाम 2:15 रात्रि में कोटा सुबह 7:20 पर भरतपुर जंक्शन तथा उसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के अछनेरा जंक्शन पर सुबह 8:20 तथा मथुरा सुबह 9:00 बजे कासगंज 10:30 से चलने के बाद दोपहर 12:00 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी जिसके बाद उक्त ट्रेन 18 मई दोपहर 1:30 पर लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
उत्तराखंड सरकार के विशेष प्रयास के चलते करीब 16 सौ यात्रियों को ला रही 22 कोच की उक्त ट्रेन 13 0 1 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।