हल्द्वानी
मौसम के बदले मिजाज के बाद अब सांपों का निकलना और तेज हो गया है जिसके चलते वन विभाग की सांप रेस्क्यू टीम और अलर्ट पर हो गई है।जब से वन विभाग की सांप रेस्क्यू टीम बनी है तब से जन जागरूकता बढ़ने के कारण अब लोग सांपों को मारने से भी परहेज करने लगे हैं तथा तुरंत सांप रेस्क्यु टीम बुलाकर उन्हें सुरक्षित जंगलों में छुड़वा रहे हैं।अभी बीते रोज रामनगर एवं हल्द्वानी के कई क्षेत्रों मे सांप निकलने से वन विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित जंगलों को छोड़ा है।
वन विभाग की सांप रेस्क्यू टीम को फोन पर तारा दत्त पोखरिया ग्राम जसपुर खोलिया गौलापार ने सूचना दी कि उनके घर के आहते मैं एक सांप घुस आया जिस पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने एक रसल वाइपर सर्प को कब्जे में लिया इसके अलावा मोहन लाल आर्य ग्राम – मदनपुर के घर से भी वन विभाग के सांप रेस्क्यू टीम ने एक करैत सर्प के साथ ललित सिंह चुफाल ग्राम- मदनपुर से एक करैत सर्प, श्री देव सिंह बसेड़ा ग्राम- मदनपुर की सूचना के बाद सांप विशेषज्ञ दया किशन हरबोला ने एक कोबरा सर्प को कब्जे में लेकर के उन्हें सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया।
इसके अलावा मोहिनी देवी ग्राम- भगवतपुर गौलापार ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर में एक कोबरा सर्प घुस आया है जिस पर रेस्क्यू टीम सदस्य दया किशन हरबोला , भानु प्रकाश ,किशन कश्यप क्यू. आर.टी. हल्द्वानी वन प्रभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया।
इसके अलावा बीते रोज रामनगर के ग्राम गोजानी इंटर कॉलेज में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर में साँप निकलने से हड़कंप मच गया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने रामनगर सेव द स्नेक सोसाइटी के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे श्री कश्यप ने कड़ी मशक्कत के बाद
साँप को सुरक्षित पकड़ कर उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। ग्राम प्रधान कृपाल दत्त जोशी ने बताया कि ग्राम गोजानी क्वारन्टीन सेंटर परिसर में 1 सप्ताह पूर्व भी साँप देखे जाने पर सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया। लेकिन जब तक वह सांप पकड़ने आते तब तक सांप स्कूल के ही किसी बिल में छुप गया। जिसके उपरांत आज दोबारा सांप दिखने की सूचना पर पहुंचे चंद्रसेन कश्यप द्वारा सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया जिसके बाद ही वहां के लोगों ने ली राहत की सांस सर्प विशेषज्ञ चंद्र सेन कश्यप ने बताया कि उक्त साँप रेट स्नेक प्रजाति का साँप है।