उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-:: संरक्षित वन्य जीव तस्करी में पकड़े गए छह तस्कर, वन्य जीव के साथ कार भी बरामद ।।

हल्द्वानी

वन विभाग द्वारा वन्य जीव-जन्तुओ संरक्षण एवं उनकी तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब एक सूचना पर गौरपडाव के पास डीबेर से आगे नहर पार शिव मंदिर के पास एक कार की जांच के दौरान उसमें संरक्षित प्रजाति का दुर्लभ जीव बरामद हुआ। संयुक्त टीम ने इस घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है ।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि वन्यजीव तस्कर संरक्षित जीव की तस्करी में लगे हुए हैं जिस पर सोमवार को सुबह अभियान चलाते हुए सूचना के आधार पर वाहन संख्या UK 07-AT 8703 सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर जब उसकी सघन तलाशी ली तो कार में बैठे व्यक्तियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी की पिछली सीट पर जूट का कट्टा मिला. जब पुलिस ने कट्टा खोलकर देखा तो उसमें एक नग ज़िन्दा पेंगोलिन मिला.पेंगोलिन के बारे में पूछताछ करने पर यह सभी लोग माफ़ी मांग लगे जिसके उपरांत सभी को सुबह 9 बजे हिरासत में ले लिया गया. पेंगोलिन अंतर्राष्ट्रीय कीमत लाखो में बताई जा रही है. जिस सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्तो के विरुद्ध वन विभाग में वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है जिनको न्यायालय के सामने पेश किया जायगा. विलुप्त प्रजाति पेंगोलिन का वज़न लगभग 26 किलो बताया जा रहा है. तस्करी में इस्तेमाल हो रही स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है वन विभाग विभिन्न कोणों से घटना में शामिल लोगोंं की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अब दो जनपदों से आया स्कूलों की छुट्टी का आदेश ।।

पकडे गए अभियुक्तों के नाम.. अजय सिंह S/O पूरन सिंह निवासी नजीबाबाद (सूर्यनगर ) दर्शन सिंह S/O धर्मसिंह नजीबाबाद किच्छा राय S/O गौर राय निवासी गौरराय पोस्ट शक्तिफोम सितारगंज अनिल कुमार S/O अमर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद राहुल कुमार S/O सुखबीर सिंह निवासी दलपतपुर मुरादाबाद हरजीत सिंह S/O हरनाम सिंह निवासी मालधन रामनगर नैनीताल.

Ad
To Top