पिथौरागढ़
विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने हरेला पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में पंहुचकर कर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपद वासियों को हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें भी दी। पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। जिला मुख्यालय के सरस्वती देव सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मा विद्यालयी शिक्षा मंत्री द्वारा रुद्राक्ष का पौध रोपा गया।इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि वह इस हरेला पर्व पर एक पौध अवश्य रोपित कर उसकी सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए उसे बड़ा करें। ताकि भविष्य में वह हमें स्वच्छ हवा-पानी देने के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने में हमारी मदद करे। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव बड़े, इस हेतु उन्हें इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से जोड़ें।उन्होंने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड राज्य में धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व की शुरूआत की गई है, यह पर्व मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है। आगामी 16 जुलाई तक अस्कोट से आराकोट तक इस यात्रा के माध्यम से आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु स्थानीय जन के सहयोग से पौधारोपण का कार्य कर इस पर्व को मनाया जाएगा।
उन्होनें कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को अपने जीवन के क्षणों को यादगार करने के लिए पौधारोपण अवश्य करना चाहिए, ताकि वह पौधा उनके किए गए उन कार्यों व क्षणों को हमेशा याद दिलाते रहे। आज रोपा गया पौध कल वृक्ष बनकर हमारा कहीं न कहीं संरक्षण करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब एवं दूर-दराज के बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके, इस हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में दो अटल उत्कृष्ठ विद्यालय बनाए जा रहे हैं।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक चंद्र पंत भी उपस्थित थी।