उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-:शाहजहांपुर के पास हुआ रेल हादसा,पांच लोगों की मौत, सुबह हुआ था हादसा,गेट खुले होने से कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त।।

बड़ी खबर
शाहजहांपुर
सबसे व्यस्त रूट में शुमार बरेली मुरादाबाद रेल खंड के पास मीरानपुर कटरा हुलासनगर यानी मीरानपुर कटरा रेलवे फाटक पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ट्रक समेत कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया इस भीषण हादसे में मौके पर चार की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा। दो लोग गंभीर घायल हो गए। दूसरे घायल का उपचार जारी है। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गये। जबकि चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिरेल होने की बात कही जा रही है। हादसे के बाद ट्रेन के यात्रियों से लेकर इलाकाई लोगों में हाहाकार मच गया। मृतकों के परिवार में मातम पसर गया। घटना की सूचना पर पुलिस व रेलवे के अफसरों के साथ ही शाहजहांपुर, बरेली जिलों की पुलिस, आरपीएफ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। घटना के बाद रूट डायवर्ट किया गया है। शासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजा देने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिये हैं। एडीजी जोन बरेली अविनाश चन्द्र व आईजी रेंज बरेली रमित शर्मा के साथ ही शाहजहांपुर के डीएम-एसपी आदि पुलिस व प्रशासनिक अमले ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर राहत व बचाव कार्य को आगे बढ़वाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार तड़के सवा पांच बजे चंडीगढ़ से लखनऊ तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ एक्सप्रेस शाहजहांपुर के कटरा रेलवे फाटक पर ट्रक, ट्रेक्टर, डीसीएम और दो मोटरसाइकिलों की चपेट में आ गयी। हादसे में 2 पुरूष, एक महिला, एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। दो लोग घायल हो गए। घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में रेलवे के संबंधित अफसरों को सूचना दे दी गई है। एडीजी जोन ने कहा है कि ट्रेन फुल स्पीड में थी। इमरजेन्सी ब्रेक लगाने के कारण और भी बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा कैसे हुआ। कौन जिम्मेदार है। ये सारे तथ्य रेलवे की जांच का विषय हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर चल रहा है। ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। जो ट्रेन यात्री इस हादसे के बाद मौके पर फंसे हुए हैं, उन्हें गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था कराने का कार्य चल रहा है। इस बाबत मातहत अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। एडीजी जोन ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ शाहजहांपुर के डीएम एसपी और दूसरे मातहत अधिकारियों के अलावा बरेली तथा शाहजहांपुर जिलों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। इस भीषण हादसे को लेकर यात्रियों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने को लेकर काफी परेशान हैं। कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच इस हादसे के बाद मौके पर फंसे रेल यात्रियों को अधिक भीड़भाड़ एकत्र होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी सता रहा है, जिसको लेकर यात्रियों में और भी दहशत देखने को मिली। घटना स्थल पर पहुंचे बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र तथा आईजी बरेली रेंज रमित शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी रेलवे फाटक के संबंधित रेलवे कर्मचारियों के साथ ही साथ ट्रेन के ड्राइवर, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से ली। दोनों सीनियर पुलिस अफसरों ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस कप्तान एस आनंद से भी बातचीत की। आईजी बरेली रेंज रमित शर्मा ने अस्पताल में भर्ती घायल का हालचाल भी जाना। इस बीच, शाहजहांपुर की मीरानपुर कटरा थाना पुलिस ने घटना के बाबत लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड के ब्यान दर्ज किये हैं। आरपीएफ की ओर से भी घटना के संबंध में प्राथमिक जांच शुरू की गयी है।

Ad
To Top