देश

बड़ी खबर–: शास्त्रीय संगीत का सूर्य हुआ अस्त पंडित जसराज ने ली अमेरिका में अंतिम सांस।

शास्त्रीय संगीत के बेताज बादशाह रहे जसराज का अमेरिका में निधन हो गया है।वह 90 वर्ष के थे उनके निधन से शास्त्री संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है।
पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार जिले के हरियाणा राज्य में हुआ था वह बचपन से ही संगीत में रुचि रखते थे।जसराज के सिर से चार वर्ष उम्र मे पिता पण्डित मोतीराम का साया उठ गया था बाद में उनका पालन पोषण उनके चाचा ने किया जहां 4 पीढ़ियों से शास्त्रीय संगीत की परंपरा को आगे बढ़ा रहा था। खयाल शैली की गायिकी पंडित जसराज की विशेषता रही। उनके पिता पंडित मोतीराम मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे।

Ad Ad
To Top