हल्द्वानी
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते परिवहन विभाग में वाहनों को किए जाने वाले सरेंडर की मियाद शासन ने एक माह के लिए और बढ़ा दी है जिसके तहत वाहन स्वामी अपने वाहनों के मूल प्रपत्र इस माह तक जमा करा सकते हैं।तिथि बढ़ने से गोला नदी के करीब 7000 से अधिक वाहनो के प्रपत्र को भी जमा कराने में काफी राहत मिलेगी।
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी के द्वारा किए गए अनुरोध को देखते हुए तथा सचिव उत्तराखंड परिवहन विभाग के 26 जून के पत्र के क्रम में वैश्विक महामारी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा (ड) के अंतर्गत जिला प्राधिकरण को प्राप्त शक्तियों के अवलोकन में सामाजिक दूरी के नियम के अनुपालन को देखते हुए परिवहन विभाग के अंतर्गत समर्पित किए जाने वाले परिवहन वाहन के पत्रों का मूल रूप से संबंधित कार्यालय में जमा कराए जाने हेतु 1 माह का अतिरिक्त समय दिया गया है अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन के द्वारा जारी आदेश में प्राधिकरण ने संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी को तिथि वार वाहनों के सरेंडर के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।