बागेश्वर-
मांगलिक कार्यों में चार चांद लगाने वाले छोलियारो टीम को लेकर के आ रहे वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की दुखद मौत हो गई है जबकि वाहन में अन्य सवार छोलियार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार शादी से लौट रही छोलियारो का मैक्स वाहन कांडा तहसील के जेठाई गाँव के निकट खायी में गिर जाने से वाहन चालक और एक छोलियार की मौत हो गयी।छः छोलियार गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों का उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है।
बता दे कि बंगचूडी निवासी रोहित नामक युवक की बारात सनगाढ गयी थी।विवाह सम्पन्न बारात वापस घर की ओर लौट रही थी।जिसमे छोलियारो से भरा मैक्स वाहन भी शामिल था।जब छोलियारो का वाहन जेठाई गंगनाथ मन्दिर के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर 200मीटर गहरी खायी में जा गिरा।जिसमे 17 वर्षीय युवक माड़ा निवासी गोलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि वाहन चालक महेश सिंह की चिकित्सालय पहुँचते ही मौत हो गयी।महेश ग्राम बंगचूडी का निवासी था।इस हादसे में छः छोलियार गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनका उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है।बताया जा रहा है यह हादसा रात साढ़े नो से दस के बीच मे हुआ है।छोलियारो का मैक्स वाहन महज़ बंगचूडी गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था अचानक यह दुर्घटना हो गयी।अचानक हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में शौक की लहर व्याप्त है।




