नैनीताल

बड़ी खबर–: शर्तों के साथ खोले जा रहे हैं आधार सेवा केंद्र, कोविड-19 के समय से बंद थे आधार सेवा केंद्र,जिला अधिकारी ने दिए निर्देश।

हल्द्वानी
कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण बन्द किये गये आधार सेवा केन्द्रों अब शर्तो के साथ खोंले जाएंगे इलेक्ट्रानिक एवं सूचना तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार ने बंद सभी आधार सेवा केंद्रों को खोलने के निर्देश जारी किया है
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा की आधार सेवा केन्द्रों के कोरोना लाॅकडाउन के कारण लम्बे समय से बन्द होने से आम जनता को आधार पंजीयन हेतु परेशानियों का सामना करना पड रहा था। इसलिए जनपद में आधार सेवा केन्द्रों को सशर्त खोलने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि आधार केन्द्रों परिसर के साथ ही उपकरणो को समय -समय पर सैनिटाइज करना, आधार केन्द्रों में तैनात आॅपरेटर, कर्मचारी आदि व्यक्गित सफाई सैनिटाइज के साथ ही मास्क पहन कर कार्य करें,उन्होंने आधार केन्द्र में पंजीयन कराने आने वाले व्यक्ति को भी मास्क धारण करने सिर्फ फोटो खिंचवाते समय ही मास्क हटायेगें तथा कर्मचारी काम करते समय अपनी नाक,आख,मुहं छूने से बचे।उन्होने निर्देश दिये की आधार केन्द्रो में पर्याप्त सोशल डिस्टेसिंग निर्देशो का अनुपालन करेगें तथा कर्मचारी व आधार कार्ड पंजीयन हेतु व्यक्ति खासी, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि होने पर आधार सेन्टरों में ना आये। उन्होने यह भी निर्देश दिये की यूआईडीएआई भारत सरकार द्वारा जारी मार्ग-दर्शिका के अनुसारआधार सेवा केन्द्र में डिशप्ले करेगें ।

Ad
To Top