उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–:व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाकर ही तराई बीज निगम एवं अंशधारी कृषकों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है : उनियाल

व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाकर ही तराई बीज निगम एवं अंशधारी कृषकों की आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है : उनियाल
पंतनगर (एस के श्रीवास्तव)।
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री एवं निगम के अध्यक्ष सुबोध उनियाल ने से अपने बीजो की आपूर्ति मांग के अनुरूप उद्यान विभाग को करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीडीसी की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए बीजां की गुणता एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण आवश्यक है। जिसके तहत् अदरक, हल्दी, आलू, आदि सब्जियों के संकर बीजों का उत्पादन एवं विपणन करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय का अस्तित्व बचाने के लिए इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जो किसान टीडीसी के उन्नत बीज उत्पादन कार्यक्रम में विगत तीन वर्षों से जुड़े हुए हैं उन्हें लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा। साथ ही टीडीसी के कर्मचारियों व अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप बीज अन्तग्रहण कराने पर बोनस भी प्रदान किया जाएगा। टीडीसी में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्षिक सामान्य बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 की संचालक रिपोर्ट एवं संप्रेक्षित लेखों को अंगीकृत किया गया।
वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी/प्रबंध निदेशक रंजना राजगुरू ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के लेखे-जोखे पूर्ण कर लिए गए हैं। निगम विषम परिस्थितियों से उबर कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने सम्मानित अंशधारकों से अनुरोध किया कि वे टीडीसी प्रबंधन पर विश्वास कर अपना सकारात्मक सहयोग बनाए रखें। परिवार एवं संस्था में सम व विषम परिस्थितियां आती-जाती रहती हैं। संस्था व व्यक्ति वही सफल होता है जो चुनौतियों का हिम्मत से मुकाबला कर मार्ग प्रशस्त करता जाए।
इस अवसर पर सामान्य बैठक को राष्ट्रीय बीज निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक डा. विनोद गौड़, क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, निदेशक अनुसंधान डा. अजीत नैन, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक डा. अभय सक्सेना आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डा. दीपक पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषक निदेशक मुकुल माहेश्वरी, अंकुर पपनेजा, पृथपाल सिंह, समर पाल सिंह, प्रीत कुमार, अमरजीत सिंह , आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषक अंशधारी अविनाश गुप्ता, जयप्रकाश, सुभाष मिश्रा, गुरूवचन, डीएन मिश्रा, विजय भुड्डी, किशोर चन्दोला एवं अमित पुरोहित आदि ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव कृषि मंत्री के समक्ष रखे, जिनका कृषि मंत्री द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया।

Ad
To Top
-->