हल्द्वानी –
समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष शारीरिक आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शारीरिक परीक्षण शिविर में बच्चों की दृष्टि, श्रवण, बोलने-चलने की समस्या का आंकलन करते हुए बच्चों के सहायता उपकरणों की आवश्यकता का निर्धारण किया गया।
जिला अधिकारी सविन बंसल ने समाज कल्याण विभाग को ऐसे बच्चे चिन्हित करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद समाज कल्याण विभाग ने 14 दिव्यांग पेशन के फार्म भरवाये गये, 16 व्यक्तियों की सामाजिक पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया गया व 42 यूडीआईडी फार्म भरवाये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 46 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 24 दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु बेस अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया, जिसमें मानसिक दिव्यांगता के 9 बच्चे, श्रवण (सुनाई देने) से सम्बन्धित 8 बच्चे व हड्डी से सम्बन्धित 7 बच्चे शामिल हैं। अलिम्को में 108 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें से जीवन सहायक उपकरणों हेतु 41 बच्चों को चिन्हित किया गया। चिन्हित बच्चों में उपकरण हेतु सुनाई से सम्बन्धित 16, आर्थो व अन्य समस्या से सम्बन्धित 25 बच्चों का चिन्हीकरण किया गया। एसडीएम विवेक राय ने बताया कि चिन्हित बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरणों का वितरण मार्च महीने से पहले ही कर दिया जायेगा।