उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: विधायक की अनोखी पहल, जरूरतमंद लोगों को आंचल ब्रांड का दूध दे रहे हैं घर घर जाकर

संकट की इस घड़ी मे विधायक चीमा द्वारा बंटवाया गया 5250 पैकेट पौष्टिक दूध

काशीपुर (सोनू)

काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 अप्रैल से 3 मई तक अपने निजी वाहन में रखवाकर आँचल कंपनी का 5250 पैकेट दूध ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को वितरित कराया गया। खड़कपुर देवीपुरा, जसपुर खुर्द, डिफेंस कालौनी, केशवपुर, शंकरपुरी में वितरित किए गए इस पौष्टिक दूध में एक लाख रुपए की राशि खर्च हुई है। वहीं विधायक श्री चीमा ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को गंभीरता से लेते हुए इसका पालन करें तथा संकट की इस घड़ी में अपनी जान की परवाह न कर जनसेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स चिकित्सा कर्मियों, पुलिस अधिकारियों/कर्मिय व सफाई कर्मियों का हरसंभव सहयोग एवं उत्साहवर्धन करते हुए उनका सम्मान करें। निर्धन, असहाय व अति जरूरतमंदों की मदद का आहवान करते हुए विधायक श्री चीमा ने कहा कि चूंकि नगर में बड़ी रसोईयां बंद हो चुकी हैं इसलिए हमें और आपको मिलजुलकर तमाम गरीब बस्तियों के परिवारों को चिन्हित कर अपने-अपने स्तर से उनके भोजन की व्यवस्था कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए।

Ad Ad
To Top