उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: वाइल्ड लाइफ के साथ देव स्थलों पर भी एक्शन प्लान बनाने के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए निर्देश।साल भर पर्यटन क्षेत्र में बने संभावनाएं।

मुख्यमंत्री ने सालभर पर्यटन के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये

देहरादून
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति को हुए नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गंभीर रूप से अनेक विकल्पों पर कार्य कर रहे हैं।जिससे जहां बाहर से लौटकर आए प्रवासी लोगों को रोजगार मिले वही छोटे एवं कुटीर उद्योगों से पलायन को रोका जा सके।जिसको लेकर मुख्यमंत्री प्रतिदिन सभी जिलाधिकारियों से डीसी के माध्यम से संपर्क कर उन्हें दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
पर्यटन क्षेत्र में और अधिक विकास हो तथा लोग सीधे इस रोजगार से जुड़े इसको लेकर अनेक मास्टर प्लान पर भी कार्य हो रहा है इसी कड़ी में श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर प्रस्तुतीकरण दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)खेलों से अनुशासन, स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन: मुख्यमंत्री धामी ।।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार श्री अश्विनी लोहानी और Federation of Associations in Indian Tourism and Hospitality (FAITH) के महासचिव श्री सुभाष गोयल के साथ विचार विमर्श किया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में वर्ष पर्यंत पर्यटन के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये हैं। विशेष तौर पर यात्रा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों में यात्रा अवधि के अलावा भी पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। श्री बदरीनाथ धाम के प्रस्तावित मास्टर प्लान पर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के सुझाव भी प्राप्त कर लिए जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियाँ को बढाने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार श्री अश्विनी लोहानी और Federation of Associations in Indian Tourism and Hospitality (FAITH) के महासचिव श्री सुभाष गोयल के साथ विचार विमर्श किया। श्री लोहानी ने उत्तराखंड पर्यटन को ब्राण्ड के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने प्रदेश की समृद्ध वाइल्ड लाइफ में भी पर्यटन की काफी सम्भावना बताई। श्री गोयल ने कहा कि उत्तराखंड में हाईएंड टूरिज्म पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसमें टूरिज्म इंडस्ट्री और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हाईवे पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, थार चालक हिरासत में, वाहन सीज, लाइसेंस निरस्त ।।

सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने उत्तराखंड में पर्यटन के विविध आयामों व वर्तमान में चल रही पर्यटन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चारधाम देवस्थानम बोर्ड, होम स्टे, एडवेंचर टूरिज्म, रोप वे प्रोजेक्ट, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन आदि के बारे मे बताया।

यह भी पढ़ें 👉  (लालकुआं)राम जन्म प्रसंग से भावविभोर श्रद्धालु, जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा कथा पंडाल. पंकज मिश्रा मयंक की ओजस्वी राम कथा जारी।।

सचिव पर्यटन ने श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर प्रस्तुतीकरण भी दिया।

Ad Ad
To Top