लालकुआं
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक वाहन में रखकर ले जा रहे 111 कनस्तर बिरोजा (लीसा) से भरे वाहन को पकड़ने मे सफलता पाई जबकि वाहन चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि वर्षा काल के दौरान वन उपज की तस्करी होने की संभावना को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे इसी कड़ी में डोली रेंज को अवैध वन उपज में लिप्त एक वाहन रात्रि में निकलने की सूचना मिली थी जिस पर वन विभाग की टीम ने शांतिपुरी के पास जाल फैलाया अभियान टीम ने हल्द्वानी से आते हुए एक वाहन को रोकने का प्रयास किया तो उसने वाहन तेज गति से भगा दिया बाद में वन कर्मियों ने वाहन का पीछा करके उसको किसी तरह से आनंदपुर मोड़ के पास रोका, इस बीच वाहन चालक रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर गाड़ी से कूद कर फरार हो गया।वन कर्मियों ने जब महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या UA06 E 7936 में तलाशी ली तो वाहन में 111 कनस्तर लीसे के कनस्तर पाय गये जिसकी की वर्तमान में बाजार कीमत लगभग 1.5 लाख आँकी जा रही है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि बीते रोज भी एक वाहन नैनीताल वन प्रभाग के द्वारा पकड़ा गया था, इस वाहन को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है ।वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के अनुसार उक्त वाहन में लीसा के कनस्तरों के ऊपर तिरपाल तथा फल-सब्ज़ी ले जाने वाली कैरट से ढक गया था तथा लिसा छुपा कर ले जाया जा रहा था।
श्री जोशी के अनुसार विभाग ने अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर दिया गया है तथा प्रकरण की जाँच करते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त लीसा की तस्करी कहाँ से हो रही थी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी डौली रेंज की टीम के द्वारा पूर्व में 320 कनस्तर, तथा 440 कनस्तर दो वाहनों में पकड़े गए थे।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी , उपराजिक मनोज जोशी ,वनदरोगा, दिनेश पन्त , साहिद बेग , अमजद खान, मनोहर जोशी कृष्णा सुयाल सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।