उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,चोरी की भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद,जांच पड़ताल जारी, ।।

खटीमा

वन निगम द्वारा तराई पूर्वी वन प्रभाग के वनों से लकड़ी के कटान के दौरान बेशकीमती लकड़ी को चोरी छुपे ठिकाने लगाने के उद्देश्य से छिपाई गई लकड़ी को आज वन विभाग की खटीमा रेंज के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद हुई समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम अभी भी अभियान चलाकर अन्य जगह छुपा कर रखी गई लकड़ी की ढूंढ खोज में जुटी हुई है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड में पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक की तिथियां घोषित ।।


मुखबिर की सूचना के बाद आज वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल खटीमा/ किलपुरा के नेतृत्व में खटीमा रेंज एवं किल पुरा स्टॉप द्वारा किलपुरा रेंज के अंतर्गत ग्राम श्रीपुर बीछवा में छापेमारी की गई छापे के दौरान खेतों के नाले में वन विभाग की टीम द्वारा भारी मात्रा में वन निगम की लॉट से चोरी कर लाया गया सागौन प्रकाष्ठ बरामद किया तथा मौके पर सागौन प्रकाष्ठ की जांच पड़ताल जारी है लकड़ी किस व्यक्ति द्वारा लाया गया पता लगाया जा रहा है वह कौन सी लौट से आई कुश्ती दी जांच पड़ताल जारी है समाचार मिलने तक वन विभाग की टीम विभिन्न क्षेत्रों एवं नालों में लकड़ी की ढूंढ खोज में जुटी हुई थी टीम में संतोष भंडारी, वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, वन दरोगा उत्तम राणा, वन बीट अधिकारी संजय कुमार गौतम, वन बीट अधिकारी नीरज रावत, मिथिलेश आदि मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad
To Top