देहरादून
मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय में आयोजित वनाग्नि प्रबंधन संबंधी बैठक में वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से समय से पूर्व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
यहां आयोजित बैठक में श्री रावत ने कैम्पा में स्वीकृत धनराशि तत्काल अवमुक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे रुके हुए कार्य त्वरित गति से प्रारंभ किए जाएं।
उन्होंने वनों की आग को बेहद संवेदनशील मानते हुए कहा कि जहां भी आवश्यकता हो वहां फायरलाईन की माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन से सर्वे किया जाए था तथा वन कर्मियों को आवश्यक उपकरणों की तुरंत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री रावत ने वन अधिकारियों से स्थानीय लोगों को हक हकूक का समय से वितरण करने एवं जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वालों को चिन्हित करने के साथ वनाग्नि प्रबंधन में वन, पुलिस, राजस्व में समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया श्री रावत ने कहा कि वन पंचायतों व स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाए जिससे वनों की सुरक्षा की जा सके ।