लॉक डाउन में मिली छूट का पेट्रोल पम्पों पर नही पड़ा असर
काशीपुर (सोनू)
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बीच लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट का पेट्रोल पंप की सेल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ पाया है। पेट्रोल पंप स्वामियों के मुताबिक लॉक डाउन के चलते उनकी सेल पर काफी फर्क पड़ा है तथा पेट्रोल और डीजल की सेल काफी गिर गई है।
आपको बताते चलें कि मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना वायरस के चलते शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से सड़कों पर आवाजाही न के बराबर होने से पेट्रोल पंप की सेल एक था राजा ठंडी पड़ गई थी। काशीपुर शहर में कुल मिलाकर दर्जन भर के करीब पेट्रोल पंप स्थित हैं। रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान के सामने स्थित चंद्रा पेट्रोल पंप के स्वामी अनुराग गुप्ता के मुताबिक लॉकडाउन के पहले चरण में 14 अप्रैल तक पेट्रोल और डीजल की सेल 80 प्रतिशत तक नीचे गिर गई थी तथा एक दिन में 2000 लीटर तक पेट्रोल और डीजल की बिक्री रह गई थी। उसके बाद लॉकडाउन के दूसरे चरण में 3 मई तक तथा अब 4 मई से लेकर आगामी 17 मई तक लॉक डाउन के तीसरे चरण में बिक्री 50% तक आ गई है तथा अब एक दिन में पेट्रोल तथा डीजल की बिक्री 5000 लीटर तक आ गई है। उनके मुताबिक आम दिनों में एक दिन में पेट्रोल और डीजल की बिक्री 10 से 11000 लीटर तक की हो जाती थी। कृष्णा ऑटोमोबाइल के स्वामी राजीव सारस्वत के मुताबिक बॉर्डर सील होने से पर्यटकों की आवाजाही बंद हो गई है नैनीताल और रामनगर जिम कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले दिल्ली के पर्यटकों की आवाजाही नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से पेट्रोल की सेल पर काफी फर्क पड़ा है। इसके अलावा स्टोन क्रेशर बंद होने से तथा फैक्ट्रियां बंद होने से डीजल की सेल पर काफी फर्क पड़ा है।