Kashipur
उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर पुलिस ने एक उर्वरक की दुकान से हुई दो लाख रुपये नकदी चोरी का शनिवार को खुलासा किया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने शनिवार को यहां बताया कि गत 5 अगस्त को नवीन कृषि अनाज मंडी के निकट एक उर्वरक की दुकान में गल्ला तोड़कर दो लाख रुपये की नकदी चोरी की घटना सामने आयी।
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया।
श्री भट्ट ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी विमल कुमार और योगेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के मूल निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी हथियार भी बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही आरोपियों के पूर्व आपराधिक इतिहास भी हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख अस्सी हजार रुपये की राशि भी बरामद की है