नैनीताल

बड़ी खबर–: लालकुआ युवती अपहरण घटनाक्रम 4 दर्जन से अधिक लोगों पर हुआ कोविड फैलाने, एवं राष्ट्रीय राजमार्ग जाम लगाने पर मुकदमा दर्ज ।

लालकुआं

शनिवार 5 सितंबर को लालकुआं में एक महिला के अपहरण के कारण लालकुआं के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग व कोतवाली गेट पर प्रदर्शन करने को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर बलवा व राजकीय कार्य में बाधा डालने पर 4 दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के बाद अपनी टीमें अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगा दी थी लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन किया तथा कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जिसके चलते 52 लोगों के विरुद्ध कोतवाली लाल कुआं में मुकदमा अपराध संख्या 249/20 धारा 147/341/34/ 269/ 270/186 भादवी बनाम 7 CRLA ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

श्री कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ सीसीटीवी एवं अन्य संपर्कों से शिनाख्त की जा रही है ।

Ad
To Top