उत्तराखण्ड

बड़ी खबर–: लालकुआं रेलवे स्टेशन से पहली बार निधि ट्रांसपोर्टर ने लोड किए कंक्रीट स्लीपर, डेवलपमेंट यूनिट का बड़ा प्रयास ।।

लालकुआं

2024 तक रेलवे के माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को देखते हुए रेलवे ने हर क्षेत्र में प्रयास तेज कर दिए हैं, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम रेल की आय को बढ़ाने में लगातार लगी हुई है जिसके प्रयास से टीम को बड़ी सफलता मिली है टीम के निरंतर किए जा रहे सार्थक प्रयास के बलबूते लालकुआं से एक बड़ा ऑर्डर पहली बार निजी क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर के माध्यम से रेलवे को मिला है जिसके तहत निजी क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर मैसस॔ गिल्ट टीपीएल जेबी द्वारा 2784 टन के लिए 43 बी आरएन बैगन कंक्रीट स्लीपर को लालकुआं से नॉर्दन रेलवे के अंबाला डिवीजन Dedicated Freight Corridor उत्तर रेलवे को लदान का मिला था इसके चलते निजी क्षेत्र के व्यवसाई के द्वारा इज्जतनगर मंडल को इस यातायात से रु.17 लाख 61 हजार 075 का रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। यह रेलवे के इतिहास में पहली बार हुआ है कि निजी क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर के द्वारा रेल के माध्यम से उक्त माल को पहुंचाया गया, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लालकुआं स्थित स्लीपर कंक्रीट फैक्ट्री से निजी क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर के द्वारा माल ढुलाई का आर्डर मिला था जिसे उक्त व्यवसाई ने ने सफलतापूर्वक कर दिया जिससे रेलवे को पहली बार लालकुआं से इतनी बड़ी आय हुई ।

Ad Ad
To Top