लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके काफी देर बाद रेल यातायात पुनः संचालित हो पाया ।
उधर देर सांय काशीपुर रेलवे स्टेशन यार्ड पर शंटिंग के दौरान रेल इंजन पटरी से उतर गया इस घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं से काशीपुर को accident relief train रवाना कर दी गई है।




